आज​हुई रिलायंस की 41वीं सालाना बैठक में कंपनी के चेयरमैन ने नया JioPhone 2 लॉन्च किया। ये पुराने JioPhone से ज्यादा एडवांस है। फोन को नया डिजाइन और qwerty की-बोर्ड दिया है। डुअल सिम वाला ये फोन वॉट्सऐप को भी सपोर्ट करेगा। 15 अगस्त से इस फोन की बिक्री शुरू होगी। कंपनी ने इसकी कीमत 2999 रुपए तय की है।बता दें कि जियो फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
JioPhone 2 के फीचर्स
  • फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले स्क्रीन
  • 512MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी, डुअल सिम सपोर्ट
  • 128GB तक का SD मेमोरी कार्ड सपोर्ट
  • 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट VGA कैमरा
  • qwerty की-बोर्ड (4 वे नेविगेशन Key)
  • 2000mAh की बैटरी और लाउड मोनो स्पीकर
  • VoLTE और VoWiFi नेटवर्क सपोर्ट
  • FM, GPS, NFC, ब्लूटूथ, वाईफाई कनेक्टिविटी
मानसून हंगामा ऑफर भी हुआ लॉन्च
- इसके तहत कोई भी पुराना फीचर फोन देकर 501 रुपए में आप नया JioPhone खरीद सकते हैं। ये ऑफर 21 जुलाई से शुरू होगा।
- रिलायंस ने इससे पहले भीजुलाई 2003 में मानसून हंगामा के तहत 501 रु में जीएसएम फोन लॉन्च किया था।