फोन का नाम:

दोस्तों जिस तरह रेड्मी ने अपने बेहतरीन स्मार्टफोन से भारतवासियों का दिल जीत लिया है वैसा कोई और नही कर सकता. अब रेड्मी लेकर आया है एक और नया फोन जिसका खूबसूरत डिज़ाइन के साथ फीचर्स भी कमाल के है और कीमत को देखें तो वह है बहुत कम. फोन का नाम शाओमी मी मैक्स 3 प्रो (Xiaomi Mi Max 3 Pro) है. तो नीचे देखिये इस फोन के फीचर्स और कीमत के साथ जरूरी बातें

शाओमी मी मैक्स 3 प्रो (Xiaomi Mi Max 3 Pro) के फीचर्स:

शाओमी के इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसका मैंन कैमरा है ड्यूल 12+20 मेगा पिक्सल का, और सेल्फी कैमरा है सिर्फ 8 मेगा पिक्सल का. 6.90 इंच की है स्क्रीन 1080*2160 पिक्सल की
6 जीबी की है रैम और 128 जीबी की रोम. इसमें मेमोरी कार्ड नही करता है सपोर्ट. प्रोसेसर की बात करें तो क्वालकॉम स्नैप ड्रैगन 710 का है ओकता कोर प्रोसेसर 2.20 गीगाहर्ट्ज का. बैटरी को देखें तो 5400 एमए एच की है. तो यह रहे इसके मैंन फीचर्स अब देखिये इसकी कीम्र और फोन से सम्बन्धित जरूरी बातें.

शाओमी मी मैक्स 3 प्रो (Xiaomi Mi Max 3 Pro) की कीमत:

दोस्तों इस शाओमी के फोन की कीमत है 21990 रूपये, जो कि थोड़ी सी ज्यादा है. अगर इसकी कीमत 16000 रूपये होती तो काफी अच्छा होता. तो दोस्तों आपको क्या लगता है कि कितनी कीमत होनी चाहिए इस फोन की जिसमें आप इसे खरीद सकें. तो करें कमेन्ट. और खबर पसंद आई हो तो लाइक और शेयर कर देना ताकि हमारी मेहनत सफल हो सके.