स्मार्टफोन मार्केट में बजट सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज लगभग हर कंपनी बजट कीमत में बेहतर फीचर्स वाले फोन लॉन्च कर रही है। यूजर्स फोन खरीदते समय डिजाइन, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कैमरा और बैटरी को अच्छे परखते हैं। इसी के चलते कंपनियां कम कीमत में बेहतर फीचर्स उपलब्ध करा रही हैं। जब भी बजट सेगमेंट का नाम आता है तो सबसे पहले 10,000 रुपये की रेंज के फोन्स के बारे में बात की जाती है। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।
Xiaomi Redmi Note 5:
इस फोन का डिजाइन और कैमरा इसे खास बनाते हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 5.99 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Honor 7A:
हुआवे कंपनी के हॉनर ब्रैंड का यह फोन डिजाइन के मामले में बेहतर है। इस फोन की परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी काफी दमदार दी गई है। यह फोन EMUI 8.0 पर आधारित एंड्रॉयड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.7 इंच का फुल व्यू एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है।
Xiaomi Redmi Y2:
अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो बेहतर फोटो लेने में सक्षम हो तो यह फोन आपके लिए बेस्ट है। इस फोन में 12 और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉयड ऑरियो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oppo Realme 1:
इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर कलरओएस 5.0 की स्कीन दी गई है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 32/64/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में ब्यूटी 2.0 फीचर समेत 296 प्वाइंट फेशियल रिकग्निशन फीचर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 5:
रेडमी 5 2GB/3GB/4GB तीन वैरिएंट्स में पेश किया गया था। इनकी कीमत क्रमश: 7999 रुपये, 8999 रुपये और 10999 रुपये है। इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 2/3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 पर आधारित MIUI 9 पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।