एंड्रॉयड वन सीरीज के तहत Mi ने अपने दूसरे फोन Xiaomi Mi A2 को 24 जुलाई को लॉन्च करेगी। शियोमी ने ट्विटर पर इसका पहला टीजर जारी कर दिया है। यह टीजर 'Next Gen is Coming' टैग लाइन वाले एक पोस्टर के रूप जारी किया गया है।
-एक रिपोर्ट के अनुसार, शियोमी 24 जुलाई को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक लॉन्च इवेंट होस्ट करने जा रहा है। Xiaomi Mi A2 इसी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। एक लीक का दावा है कि Xiaomi Mi A2 के नाम से कंपनी Mi 6X को रिब्रांडिंग करेगी और इसमें एंड्रॉयड वन का सॉफ्टवेयर स्टॉक रहेगा।

क्विक चार्ज फैसिलिटी को करेगा सपोर्ट : Xiaomi Mi A2 में 12 मेगा पिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ड्युअल कैमरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। इस फोन में क्विक चार्ज फैसिलिटी के साथ 3010mAh की बैटरी भी रहेगी। इस फोन में 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले हो सकती है और यह फोन 32, 64 और 128GB वैरियंट में उपलब्ध होगा। जो 2.2GHz के स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करेगा।